वाराणसी, दिसम्बर 7 -- वाराणसी। सनबीम स्कूल भगवानपुर के छात्र कैडेट देवांश सिंह अधिकारी को उत्तर प्रदेश का सर्वोत्तम वायु स्कंध कैडेट चुना गया है। देवांश 29 दिसंबर से 30 जनवरी तक होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में ऑल इंडिया बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश की ओर से आयोजित कैंप में देवांश को कठिन प्रशिक्षण चरणों से गुजरना पड़ा। कैंप का समापन गाजियाबाद में आयोजित एनसीसी दिवस समारोह में हुआ। विद्यालय की सह-निदेशिका प्रतिमा गुप्ता ने देवांश को बधाई दी। यह जानकारी उनके ट्रूप कमांडर चीफ ऑफिसर अजीत कुमार यादव ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...