झांसी, नवम्बर 7 -- सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में आयोजित की जा रही जेडीसीए अंडर -14 आयु वर्ग स्वर्गीय डीपी तिवारी क्रिकेट प्रतियोगिता में जेडीसीए ए ने जेडीसीए सी को तीन विकेट से पराजित किया। जेडीसीए-सी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 41 ओवर में सभी विकेट खोकर 181 रनों का स्कोर बनाया। बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाज देवांश सिंह ने शानदार शतक 109 रन, मोनू यादव ने 16 और आर्यन पटेल ने 14 रनों का योगदान दिया। जेडीसीए ए की ओर से गेंदबाजी करते हुए ऋषि ने 3 विकेट, रितिक कबूतरा, पुलकित नरूला और राघव यादव ने दो - दो विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेडीसीए ए की टीम ने 38 ओवरों में 7 विकेट खोकर जीत हासिल की। अर्जुन पंडित ने 58, सोहिल कबूतरा ने 48, राघव सिंह ने 29 और लक्ष्मी नारायण ने 25 रनों की शानदार पारी खेली। जेडीसीए सी की ओर से गेंदबा...