प्रयागराज, फरवरी 7 -- गर्ल्स हाई स्कूल एवं कॉलेज (जीएचएस) में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हुईं। प्रधानाचार्या डॉ. विनीता इसूबियस, समन्वयक ए लारेंस ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण कक्षा-11 की छात्राओं का सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा। इसके साथ ही पावर प्वाइंट से 12वीं की छात्राओं ने स्कूली यात्रा को बताने का प्रयास किया। कार्यक्रम में सीनियर्स का 'टाइटिल व सैश अलंकरण' भी किया गया। मिस जीएचएस देवांशी सिंह चुनी गईं। इस दौरान आर पाल भी मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...