पीलीभीत, सितम्बर 1 -- पीलीभीत। घरेलू कलह के चलते ढाबा स्वामी ने देवहा नदी के पुल से नदी में छलांग लगा दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। रविवार सुबह बारिश तेज होने के कारण नदी में युवक को ढूंढने का अभियान नहीं चल सका है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शेरों वाली मठिया निवासी 48 वर्षीय राजू राठौर पुत्र रामरूप का रोडवेज के समीप ढाबा है। शनिवार रात में राजू अचानक देवहा नदी के रेलवे पुल पर गया। अचानक उसने अपनी चप्पल उतारकर नदी में छलांग लगा दी। उसको नदी में छलांग लगाते देखकर वहां मौजूद एक युवक ने शोर मचाते हुए रेलवे क्रासिंग पर जाकर गेटमैन को सूचना दी। इसके बाद सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी...