बदायूं, मई 27 -- वजीरगंज क्षेत्र के गांव फतेह नगला के ब्रह्मादेव देवरूपान देवस्थान मंदिर से चोर दानपात्र का ताला तोड़कर रुपये व अन्य सामान चोरी कर ले गए। मंदिर संचालक ने थाना पुलिस को तहरीर दी है। मंदिर संचालक खुशीराम पुजारी ने बताया कि सोमवार की सुबह लगभग छह बजे वह मंदिर पर पूजा-अर्चना करने के लिए मंदिर गए थे। इस दौरान दानपात्र का ताला टूटा हुआ था। चोर दानपात्र का ताला तोड़कर इसमें रखी नगदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए। इसके बाद उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...