भागलपुर, सितम्बर 17 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा बुधवार को श्रद्धा और आस्था के साथ की जाएगी। शहर के रेलवे लोको, वातानुकूलित विभाग, कोचिंग यार्ड, पावर हाउस सहित बियाडा स्थित कल-कारखानों और शहर के अन्य प्रतिष्ठानों में पूजा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जगन्नाथ मंदिर के पंडित सौरभ मिश्रा ने बताया कि परंपरा अनुसार इस दिन औजारों, मशीनों, दुकानों और कारखानों की पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा की कृपा से व्यापार और कार्यक्षेत्र में उन्नति व समृद्धि प्राप्त होती है। वहीं, विश्वकर्मा पूजा को लेकर मंगलवार को मुख्य बाजार समेत गुड़हट्टा चौक, तिलकामांझी चौक, मिरजानहाट सहित विभिन्न बाजारों में खरीदारी को लेकर ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही। देर शाम तक पूजा सामग्री व सजावटी सामान की खरीदारी...