बिहारशरीफ, जुलाई 13 -- देवले गांव से साइबर ठग गिरफ्तार शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। कुसुम्भा थाने की पुलिस ने देवले गांव में छापेमारी कर एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया ठग गांव के ही विकास दास का पुत्र राजेश दास है। थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि पकड़े गये युवक के पास से पश्चिम बंगाल का कई सीम कार्ड बरामद किया गया है। पकड़े गये आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी ने कई ठगी की घटनाओं में अपनी संलिप्ता भी स्वीकार की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...