श्रीनगर, नवम्बर 16 -- ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत रानीहाट जगत विहार में 132 केवी विद्युत सब स्टेशन के लिए देवली में लगाए जा रहे विद्युत टावर का ग्रामीणों ने रविवार को विरोध किया। ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे विभाग ने उनकी जमीन पर अनैतिक रूप से जबर्दस्ती विद्युत टावर लगा रही है। खेतों के बीचों बीच विद्युत टावर खड़ा करके काश्तकारों को प्रभावित करना चाहती है। ग्राम पंचायत रानीहाट क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज कुमार जोशी ने कहा कि रेलवे परियोजना में अधिकृत कम्पनी आरवीएनएल एवं पिटकुल जबरदस्ती देवली के खेतों के बीचों-बीच विद्युत लाइन टावर खड़ा कर रही है। जो कि काश्तकारों के लिए मुसीबत का कारण बन सकती है। मनोज जोशी ने कहा कि आरवीएनएल शुरू से ही रेलवे लाइन के नाम पर हमेशा से किसानों के साथ शतरंजी चाल चल रही है और जमीनों को खुर्दबुर्द करने मे...