नई दिल्ली, मई 29 -- नई दिल्ली। बढ़ते जल संकट को लेकर देवली विधानसभा के लोगों ने गुरुवार को ग्रेटर कैलाश स्थित जल बोर्ड कार्यालय का घेराव किया। विरोध कर रहे लोगों का आरोप था कि जल बोर्ड कर्मियों की मिलीभगत से टैंकर का पानी स्थानीय लोगों को नहीं मिल पा रहा है। इस दौरान देवली से आप विधायक प्रेम सिंह चौहान और स्थानीय नेता कैलाश शर्मा सहित सैकड़ों लोग जल बोर्ड कार्यालय पहुंचे। चौहान ने बताया कि मेरे इलाके में लंबे समय से पानी की किल्लत चल रही है। जल बोर्ड कर्मी की मिलीभगत से पानी कहीं और भेजा जा रहा है। इसलिए लोग यहां प्रदर्शन करने आए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...