रिषिकेष, जुलाई 13 -- अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा ने श्रावण मास पर देवलसारी महादेव भजन गीत का विमोचन किया। रविवार को दून मार्ग स्थित अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एके गढ़वाली म्यूजिक की प्रस्तुति देवलसारी महादेव भजन गीत का विमोचन महासभा संस्थापक अध्यक्ष डा. राजे नेगी ने किया। उन्होंने भजन गीत गायक अमन खरोला एवं गायिका मनीषा रयाल को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस भजन गीत को लोकगायक अमन खरोला एवं लोक गायिका मनीषा रयाल ने आवाज दी है। भजन गीत के लेखक लोकगायक अमन खरोला ने बताया कि इससे पूर्व उनके मां सुरकंडा देवी, मां भद्रकाली देवी, मां राजराजेश्वरी देवी, मां चन्द्रबदनी देवी, मान चम्फुवा देवता, ओणेश्वर महादेव के गुणगान पर आधारित भजन एवं जागर गीतों को श्रोताओं द्वारा पसंद किया ज...