हल्द्वानी, सितम्बर 30 -- हल्द्वानी। श्री रामलीला समिति देवलचौड़ में मंगलवार को अंगद रावण संवाद हुआ। अंगद की भूमिका प्रदीप सिंह नेगी, रावण की भूमिका गुड्डू सुयाल ने निभाई। मंचन के दौरान जब श्री राम के दूत बनकर अंगद रावण की सभा में पहुंचे, तो उन्होंने रावण को श्रीराम की शरण में आने की अंतिम चेतावनी दी। अंगद ने अपनी ओजस्वी वाणी से रावण को उसके अहंकार और अनैतिक कृत्यों के परिणाम बताए। इस दौरान समिति अध्यक्ष दीवान सिंह मेहरा, उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी, सचिव आनंद सिंह, कोषाध्यक्ष सोमदत्त जोशी, गोपाल सिंह बिष्ट, कैलाश कुल्याल आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...