बदायूं, दिसम्बर 10 -- अलापुर। बिजली चोरी को लेकर देवर-भाभी के बीच विवाद मारपीट तक पहुंच गया। पीड़िता फराह खान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पति शाहिद, वार्ड नंबर तीन ककराला निवासी, बाहर नौकरी करते हैं और वह दो बच्चों के साथ घर पर रहती हैं। आरोप है कि उनके देवर यूनुस पुत्र मुश्ताक अली और उसका बेटा गुलशन लंबे समय से बिजली चोरी कर रहे हैं। पांच दिसंबर 2025 को बिजली विभाग की ओर से शाहिद के नाम नोटिस आया, जबकि फराह का कहना है कि बिजली चोरी यूनुस करता है। जब उन्होंने इसका विरोध करते हुए शिकायत की, तो यूनुस और उसके बेटे गुलशन ने उनसे मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। थाना अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया कि फराह की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...