रामपुर, नवम्बर 9 -- थाना क्षेत्र के गांव लालपुर पट्टी सईदगंज निवासी धर्मवीर ने आरोप लगाया है कि गुरुवार को शाम करीब तीन बजे गांव के ही मोनू पुत्र अशोक उनके घर में घुसकर गाली-गलौच करने लगे। मना करने पर उनकी भाभी ओमबत्ती को लाठी डंडे से मारा पीटा। जिससे उनके सिर पर चोट लगी। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगा।मारपीट में घायल होने के बाद महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल रामपुर में भर्ती कर दिया गया। अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...