प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 4 -- बड़गौं गांव निवासी प्रीती उपाध्याय ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि एक जुलाई को उसके पति अनूप कुमार उपाध्याय उसकी जेठानी आनंद मोहिनी पत्नी अवधेश नारायण को बाइक पर बिठाकर सीएचसी कुंडा जा रहे थे। सुबह करीब नौ बजे प्रयागराज-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर फतेहउल्लापुर गांव के सामने पहुंचे। मानिकपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौके पर मौत हो गई। जबकि जेठानी आनंद मोहिनी को सीएचसी में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक अनूप कुमार की पत्नी प्रीती उपाध्याय की तहरीर पर पुलिस ने कार नम्बर से अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...