किशनगंज, सितम्बर 12 -- किशनगंज। संवाददाता शहर के पानीबाग की रहने वाली एक महिला ने अपने ही देवर पर शराब पीकर घर के पास हंगामा करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। सूचना पर डॉयल 112 की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच करवाया गया। मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। शराब पीने की पुष्टि होते ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...