गौरीगंज, जून 14 -- अमेठी। मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के सरायखेमा निवासी लक्ष्मी कश्यप पत्नी मनोज कश्यप ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार की सुबह उसका अपनी सास से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। तभी उसके देवर रवीन्द्र कुमार ने उसके सिर पर डंडे से मार दिया। जिससे उसको काफी चोटें आई हैं। बचाने आए उसके पति की भी पिटाई की। एसएचओ शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी रवीन्द्र कुमार के विरुद्ध मारपीट का केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...