सासाराम, अप्रैल 10 -- डेहरी, एक संवाददाता। नगर परिषद क्वार्टर निवासी महिला मिंटू कुमारी, पति रोहित कुमार सोनी ने अपने देवर मनीष कुमार सहित सास गीता देवी और भसुर राजा कुमार सोनी के विरुद्ध मारपीट एवं अभद्रता की प्राथमिकी दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को दिए प्राथमिकी आवेदन में कहा है कि उनका देवर मनीष कुमार उनसे छेड़छाड़ करने लगा। जिसकी शिकायत उन्होंने सास, भसुर से किया तो उन्होंने उन्हीं को भला-बुरा कहा। उसके पति जब पूछताछ किए तो सभी मिलकर उनकी पिटाई कर जख्मी कर दिए। इधर मामले में नगर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...