हाथरस, जून 4 -- देवर ने मुक्का मारकर भाभी को किया घायल - कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव रमनगला का मामला - शिकायत के बाद पुलिस ने घायल का जिला अस्पताल में कराया उपचार हाथरस। जंक्शन क्षेत्र के गांव रमनगला में देवर ने भाभी को मुक्का मार कर घायल कर दिया। जिस पर भाभी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने घायल का जिला अस्पताल में उपचार कराया। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव रमनगला निवासी आरती पत्नी चंद्रभान का अपने देवर से किसी घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि इस बात से गुस्साए देवर ने उसके साथ मारपीट कर दी। मुक्का कर उसे घायल कर दिया। घायल महिला अपने पति के साथ थाने पहुंची। जिस पर पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...