कौशाम्बी, जुलाई 26 -- मंझनपुर, संवाददाता। पिपरी थाना क्षेत्र के शेरगढ़ गांव की रूपा देवी ने बताया कि उसके पति वीरेंद्र दिवाकर की मौत हो चुकी है। इसी बात का फायदा उठाते हुए देवर चंद्रशेखर पुत्र दयाराम आए दिन गाली-गलौज करता है। विरोध करने पर पिटाई कर देता है। पीड़िता की मानें तो शुक्रवार की दोपहर भी देवर अपशब्द कह रहा था। ऐतराज जताने पर पीटने लगा। चीख-पुकार पर जुटे पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर किसी तरह जान बचाई। पीड़ित महिला का आरोप है कि जानकारी पाकर उसकी मां घर आई तो आरोपी देवर ने उनको भी पीट दिया। पिपरी थानाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल मां-बेटी का मेडिकल करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...