बरेली, दिसम्बर 25 -- बरेली। एक महिला ने थाना सीबीगंज में अपने देवर, देवरानी और बेटे के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला का कहना है कि उसके पति परदेश में रहते हैं और देवर 15 साल बाहर रहने के बाद वापस आकर परेशान करने लगा है। आरोप है कि बुधवार को देवर घर में घुस आया और बेटियों के सामने छेड़छाड़ कर अश्लील बातें करने लगा। विरोध पर देवर, देवरानी और उसक बेटे ने लाठी-डंडों से उन्हें पीटा। बेटी और बेटा उन्हें बचाने आए तो उन्हें भी पीटा। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...