बांदा, अगस्त 17 -- बांदा। संवाददाता नशे के लिए रुपये न देने से नाराज देवर ने भाभी को लाठी से पीटकर घायल कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। बदौसा थानाक्षेत्र शाहपुर सानी गांव निवासी 52 वषीय कल्याणी देवी पत्नी राघवेंद्र सिंह रविवार शाम अपने धर पर बैठी थी। देवर सोनू सिंह आया और शराब पीने के लिए रुपये मांगे। कल्याणी ने देने से मना कर दिया। इसी से नाराज होकर सोनू ने कल्याणी को लाठी से पीटकर घायल कर दिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...