प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 13 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। देवर ने भाभी को मारपीट कर घायल कर दिया, पीड़िता की तहरीर पर दिलीपपुर पुलिस ने देवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के नजियापुर निवासिनी चंदादेवी का पति दिल्ली में रहता है। बीते मंगलवार रात लगभग आठ बजे उसका देवर इंद्रेश कुमार नशे में उसके पास पहुंचा और उसके साथ गाली-गलौज करने लगा मना करने पर देवर ने उसपर हमला कर मारपीट कर घायल कर दिया। हल्ला गुहार पर जब आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी फरार हो गया। चंदादेवी की तहरीर पर दिलीपपुर पुलिस ने गुरुवार सुबह देवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसओ दिलीपपुर अंकुर कैथवास ने बताया कि भाभी की तहरीर पर देवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...