जहानाबाद, अक्टूबर 9 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के फखरपुर गांव में 48 वर्षीय रीता देवी के साथ देवर प्रमोद शर्मा के द्वारा मारपीट किया गया है। सदर थाने में रीता देवी के द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि अपने घर पर बैठी थी तभी अकेला पाकर चाकू से हमला कर दिया गया है। इस हमले में महिला घायल हो गयी। इस संबंध में सदर थाने में रीता देवी से मारपीट करने के मामले दो पर नामजद केस दर्ज किया गया है। सदर थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि मारपीट के मामले में केस दर्ज करते हुए आगे के कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...