लखनऊ, जुलाई 8 -- काकोरी, संवाददाता। लालनगर हरदोईया में सोमवार की सुबह एक महिला पर देवर ने पत्नी व बेटे के साथ मिलकर लोहे की रॉड व धारदार से हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। लालनगर हरदोईया निवासी मीरा यादव के मुताबिक सोमवार सुबह पति कृपाशंकर गांव के बाहर गाय को चारा देने गए थे। बड़ी बेटी स्कूल गई थी। छोटी बेटी घर में थी। तभी उसके देवर दयाशंकर ने अपनी पत्नी वंदना, बेटे शिवा के साथ घर में घुस कर उस पर लोहे की रॉड व धारदार से हमला कर दिया। मरणासन्न स्थित होने पर हमलावर भाग निकले। पीड़िता का काकोरी सीएचसी में इलाज कराया गया। होश आने पर उसने तहरीर दी। इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर दयाशंकर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...