पीलीभीत, अगस्त 1 -- पूरनपुर। बेसहारा महिला के साथ देवर ने शौचालय में घुसकर छेडछाड़ कर दी। महिला ने जब विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी। मामले की कोतवाली में तहरीर दी गई है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बेसहारा महिला ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि वह घर में बनी शौचालय में गई थी। आरोप है तभी उसका देवर भी शौचालय में घुस गया और दरवाजा बंद कर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर आरोपी देवर ने पिटाई कर दी। पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...