मुजफ्फरपुर, जून 21 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरूराज थाना क्षेत्र के पकड़ी पंच भीडीया गांव में शुक्रवार को आपसी विवाद में देवर ने भाभी की पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को मोतीपुर सीएचसी में इलाज कराया। इस बाबत पीड़िता मोहन राय की पत्नी बच्ची देवी ने देवर अशोक राय एवं देवरानी रेणु देवी के खिलाफ थाने में लिखित आवेदन दिया है। पीड़िता ने बताया कि उसका पति दूसरे राज्य में ड्राइवरी करता है। वह घर में अकेली रहती है। पारिवारिक विवाद में देवर-देवरानी ने मिलकर मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया। इस दौरान उन लोगों ने गले से सोने का आभूषण भी छीन लिया। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...