लखनऊ, अप्रैल 16 -- लखनऊ। तालकटोरा कोतवाली में महिला ने देवर के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता के मुताबिक देवर से बचाने के लिए गुहार लगाने पर सास ने भी मारपीट की। राजाजीपुरम निवासी महिला के मुताबिक सोमवार की रात वह काम खत्म करने के बाद कमरे में बैठी थी। तभी देवर कमरे में आकर गलत हरकत करने लगा। विरोध करने पर आरोपित ने दुराचार का प्रयास किया। इस दौरान महिला के कपड़े भी फट गए। किसी तरह से पीड़िता कमरे से बाहर निकली और सास से मदद मांगी। आरोप है कि सास ने बेटे की करतूत को नजरअंदाज करते हुए महिला के साथ मारपीट की। इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...