मथुरा, नवम्बर 5 -- रमणरेती पुलिस चौकी क्षेत्र में देवर और देवरानी ने अपने भैया और भाभी के साथ पिटाई कर डाली। आरोप है कि भतीजी को भी मारा-पीटा गया। महिला ने नामजद लोगों के खिलाफ मंगलवार की रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है। रसियन हाउस के फ्लैट संख्या 216 में रहने वाली सरला जैन पत्नी निर्मल जैन दो नवंबर को इस्कॉन मंदिर में दर्शन-सेवा के लिये गई थीं। आरोप है कि देवर मनोज देवी दत्त जैन ने वहां आकर गाली गलौज की और धमकी देकर चला गया। रात को करीब नौ बजे सरला अपनी पोती केनिसा जैन के साथ निवास स्थान जा रही थी, तब कनक धारा गेस्ट हाउस के पास देवर व उसकी पत्नी व पुत्री ने पकड़ लिया और लात-घूसों से पिटाई की। जानकारी मिलने पर पहुंचे निर्मल जैन के साथ भी पिटाई कर दी। क्षेत्रीय लोगों ने बचाया तो धमकी देकर भाग गये। सरला द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि आर...