रुडकी, मई 9 -- कोतवाली सिविल लाइंस के गांव निवासी महिला ने जेठ व देवर पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को पीड़िता ने तहरीर दी है। क्षेत्र के गांव टोड्टा निवासी पीड़ित महिला ने शुक्रवार को तहरीर दी कि उसका जेठ व देवर पुश्तैनी जमीन को कब्जा करना चहाते हैं। आरोप है कि जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसके साथ गाली गलौज व मारपीट की है। एसएसआई विनोद थपलियाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...