सुल्तानपुर, जून 5 -- दोस्तपुर, संवाददाता दोस्तपुर थाना क्षेत्र के कटघरा पट्टी निवासी कबूतरा ने अपने देवर के बेटों राकेश और अनिल पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कबूतरा ने पुलिस को बताया कि उनके पति बाहर रहते हैं। मंगलवार की शाम उनके देवर के बेटों, राकेश और अनिल ने उन्हें गालियां दीं और धान के पौधों में पानी भरने से रोक दिया। शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने रात में भी कबूतरा की पिटाई की। जिससे उन्हें काफी चोटें आई हैं। साथ ही उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने कबूतरा की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...