लखीमपुरखीरी, फरवरी 18 -- कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने अपने देवर पर गाली गलौज कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुये रिपोर्ट दर्ज कराई है। क्षेत्र के ग्राम कुंदवा निवासी रोहिनी देवी पत्नी विनय कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि शुक्रवार को उसका देवर मुनीश कुमार पुत्र श्रीपाल बेबजह गाली गलौज कर रहा था। विरोध करने पर उसने लात घूसो व ईंट से मारा पीटा। जिससे उसके चोंटे आ गई। महिला का कहना है कि उसका देवर आये दिन मारपीट करता और घर से भगाने का प्रयास कर रहा है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...