गिरडीह, मई 19 -- जमुआ, प्रतिनिधि। देवर की हत्या आरोपी भाभी को सरिया पुलिस ने 18 मई यानि रविवार को गिरिडीह की उप नगरी पचंबा से गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि ग्राहक को लेकर दोनों भाइ आपस में अजय राम और विजय राम में आपसी कहा सुनी हो गई बात इतनी बढ़ गई थी की अजय राम ने अपनी पत्नी ज्योति देवी के साथ मिलकर घटना को अंजाम देते हुए अपने छोटे भाई विजय राम के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया। जहां बिजय राम की मौत जलने से हो गई ये मामला 20:09:2023 को सुबह घटी थी। घटना के दिन ही सरिया थाना में कांड संख्या 165/2023 दर्ज करते हुए सरिया पुलिस ने अजय राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जो कि अब तक वह जेल में ही है वहीं अजय राम की पत्नी ज्योति देवी घटना के दिन से लेकर अब तक फरार चल रही थी। करीब 20 महीने से फरार रही पुलिस काफ़ी बार पकड़ने का प्रयास किया हर ...