सहारनपुर, अक्टूबर 13 -- दिल्ली रोड स्थित इंडस्ट्रियल एस्टेट की भारतीय स्टेट बैंक शाखा से देवर और भाभी ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोन ले लिया और पर्सनल लोन का भुगतान भी नहीं किया। शाखा प्रबंधक ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराया। बैंक के शाखा प्रबंधक विदित जैन के मुताबिक महिला ललतेश पत्नी अरुण कुमार निवासी हसनपुर माजरा ताहरपुर और इसके देवर अनुज कुमार पुत्र जयकुमार ने 27 अक्टूबर 2020 को उनके बैंक से पर्सनल लोन लिया। बाद में जांच में पता लगा कि दोनों आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों से ऋण लिया है और अब भुगतान भी नहीं कर रहे हैं। शाखा प्रबंधक ने आरोपी महिला और उसके देवर के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर कपिल देव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के...