मुजफ्फरपुर, फरवरी 26 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। देवर और भाभी के बीच अफेयर के शक में दो भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई। एक भाई ने दूसरे को छोलनी से इतना पीटा कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बुधवार की काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के नया टोला मोहल्ले की है। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। घटना के बाद घायल को लेकर उसकी पत्नी थाना पहुंची। पूरे मामले की जानकारी काजीमोहम्मदपुर पुलिस को दी। जानकारी के अनुसार, एक भाई ने दूसरे भाई पर पत्नी के साथ अफेयर का आरोप लगाया। वहीं घायल की पत्नी का आरोप है कि उसके पति का भाई अक्सर गलत आरोप लगाकर उसकी और उसके पति की पिटाई कर देता है। उसके पति का कोई चक्कर नहीं है। पुलिस ने इलाज कराकर लिखित आवेदन देने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...