कौशाम्बी, मई 11 -- चरवा थाना क्षेत्र के सैयदसरांवा में शुक्रवार की शाम मामूली बात पर देवरों ने भाभी को बेरहमी से पीटा। इससे उसको चोटें आई हैं। महिला को मेडिकल के लिए भेजकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सैयदसरांवा गांव की बबलीदेवी पत्नी अच्छे सिंह यादव ने चरवा थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह शुक्रवार की शाम को घर पर बैठी थी। इसी दौरान देवर नन्हू व कमल सिंह आए और मामूली बात को लेकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर दोनों ने उसको घर में ही लात-घूसों से जमकर पीटा। साथ ही धमकी दी कि यदि थाना शिकायत लेकर गई तो जान से मार दिया जाएगा। चरवा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। महिला को मेडिकल के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...