गिरडीह, सितम्बर 12 -- देवरी, प्रतिनिधि। जमुआ की विधायक मंजू कुमारी ने गुरुवार को देवरी प्रखंड मुख्यालय चौक के पास विधिवत नारियल फोडकर सोलर लाइट योजना का उदघाटन किया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों की परेशानी को देखते हुए उनकी अनुशंसा के आधार पर जरेडा रांची के द्वारा देवरी व जमुआ प्रखंड मुखयालय के पास सोलर लाइट लगाई गई है। शीघ्र ही दोनों प्रखंडों के विभिन्न चौक चौराहों के पास भी सोलर लाइट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने गिरिडीह से चितरडीह-जमुआ-चतरो मुख्य मार्ग में सड़क के किनारे वर्षो से पड़ी हुई दर्जनों स्ट्रीट लाईट को भी चालू कराने संबंधी जानकारी ली। मौके पर गीता हाजरा, आशा कुमारी, अजय राय, बालेशवर राय, रतन तिवारी, गौतम तिवारी, रुपन तिवारी, बीरेन्द्र तिवारी, खागेश्वर रजक, प्रमोद गिरि...