गिरडीह, सितम्बर 16 -- देवरी, प्रतिनिधि। अपर समाहर्ता विजय सिंह बिरुवा एवं सीओ श्यामलाल मांझी के नेतृत्व में सोमवार को अंचल कार्यालय के सभाकक्ष में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई। जिसमें मतदाता सूची में 1200 से अधिक वोटरों का नाम रहनेवाले मतदान केंद्रों को बढ़ाकर अंचल क्षेत्र में कुल 17 नये पोलिंग बूथ चिन्हित करने की बात कही गई। एसी बिरुआ ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अंचल क्षेत्र के कुल 162 मतदान केंद्रों के वोटरों की संख्या एवं उसकी भौगोलिक स्थिति की समीक्षा की गई। समीक्षा के उपरांत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 17 नये मतदान केंद्र बनाने के लिए सरकारी भवन चिन्हित किए गए हैं। जहाँ चुनाव के दौरान मतदान कर्मियों को पहुंच पथ, बिजली, पानी, शौचालय आदि की सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया क...