गिरडीह, दिसम्बर 25 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय के परिसर में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सूरज कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र देवरी के बीपीएम आलोक कुमार की अगुवाई में सदर अस्पताल से आये चिकित्सा कर्मियों ने कुल सात यूनिट रक्त संग्रह किया। अधिकारियों ने बताया कि स्वस्थ्य व्यक्तियों एक वर्ष में कम से कम दो बार अपना रक्त दान करना चाहिए। जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नही होती है। इधर प्रखंड कार्यालय में रक्त दान शिविर के सफल आयोजन करने पर चिकित्सा पदाधिकारी डा सूरज कुमार ने बीडीओ केबी कच्छप को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर सीएचओ जितेन्द्र खत्री, शुभम पूरी, राजीव कुमार, सोनू कुमार, राहुल कुमार चौधरी, पप्पू कुमार,...