गिरडीह, नवम्बर 21 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी अंचल क्षेत्र के हरियाडीह पंचायत अन्तर्गत मंदनाडीह गांव में 22 हाथियों का झुंड गुरूवार अहले सुबह पहुंच गया। जिसमें हाथियों के झुंड द्वारा किसानों के के कई एकड़ खेतों में लगा हुआ धान, अरहर व आलू आदि की फसलों को रौंद कर बर्बाद कर दिया। वहीं खलिहान में रखे हुए हजारों रुपये की फसल को भी चट कर गया। इधर गांव में हाथियों के झुंड पहुंच जाने की सूचना के बाद मंदनाडीह समेत आसपास के गांवों में अफरा तफरी मच गई। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार सुबह में वे लोग नदी की ओर जा रहे थे। उसी समय हाथियों का झुंड पहाड़ी के पास आकर रुक गया। हाथियों की इतनी संख्या के झुंड को देखकर पूरे गांव में कोलाहल एवं भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। बाद में मामले की सूचना प्रशासन एवं वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। इधर मामल...