प्रयागराज, जुलाई 19 -- यमुनापार की देवरी ग्राम पंचायत के प्रधान के खिलाफ गोशाला में गोवंशों के रखरखाव ठीक तरीके से न कर पाने का आरोप पत्र तैयार कर लिया गया है। जल्द ही रिपोर्ट जिलाधिकारी के सामने प्रस्तुत की जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। देवरी गांव के प्रधान व सचिव पर आरोप लगा था कि कान्हा गोशाला में गोवंशों का रखरखाव ठीक तरीके से नहीं किया गया। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने जांच कराई तो आरोप सही पाए गए थे। यहां गोवंशों का ईयर टैग ठीक नहीं था, साफ सफाई नहीं थी और कई गोवंशों की मौत के बाद उनका निस्तारण ठीक तरीके से नहीं किया गया था। जांच के बाद डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी की संस्तुति पर सचिव को निलंबित कर दिया गया। इसके बाद प्रधान पर कार्रवाई के लिए आरोप पत्र तैयार किया जा चुका है। डीपीआरओ ने बताया कि इसे डीएम को भेजा जाएगा, जिसके बा...