गिरडीह, अप्रैल 20 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ब्रह्मदेव पासवान ने शनिवार को प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी का अतिरिक्त पदभार ग्रहण किया। उपायुक्त कार्यालय गिरिडीह के निर्देश पर प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी सह निवर्तमान आपूर्ति पदाधिकारी कमला सिंह ने उन्हें एमओ का पदभार सौंपा। नव पदस्थापित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पासवान ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित सभी प्रकार के राशन कार्डधारियों को प्रत्येक माह ससमय राशन वितरण सुनिश्चित करने तथा 30 अप्रैल तक ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण रुप से अपलोड करवा लिया जाएगा। मौके पर जिला परिषद सदस्य बिमल कुमार, मनोज राय, युगल राय, चिंटू राय आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...