मुजफ्फरपुर, जून 28 -- देवरियाकोठी। थाना क्षेत्र के बंगरा गांव स्थित रेलवे पुल के निकट शनिवार को अपर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने 40 लीटर देसी शराब और बाइक जब्त की है। शराब तस्कर साहेबगंज थाने क्षेत्र के हुस्सेपुर नया टोला निवासी भिखारी साहनी के पुत्र भैरो साहनी फरार हो गया। अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक और शराब छोड़कर तस्कर भाग गया। उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...