मुजफ्फरपुर, जून 2 -- देवरियाकोठी। देवरिया मिसकारी टोला के एक युवक की कॉमेडियन टीम में काम करने से आक्रोशित लोगों ने रविवार को उसकी दादी के साथ मारपीट की। मामले को लेकर पीड़िता शारदा देवी ने थाना में शिकायत की है। उसने पुलिस को बताया कि रविवार को आधा दर्जन लोग लोहे की रॉड, लाठी-डंडे से लैस होकर दरवाजे पहुंचे। ग्रिल पर पथराव करने लगे। बाहर निकली तो गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। गहने भी छीन लिये। धमकी देते हुए कहा कि पोते को हीरो बना रही है। थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...