देवरिया, सितम्बर 8 -- रामपुर कारखाना/महुआडीह, हिन्दुस्तान टीम। जिले की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान रविवार की सुबह पिकअप से कुशीनगर के कप्तानगंज भेजे जा रहा अवैध पटाखा बरामद किया। इसके बाद पटाखे समेत दबोचे गए लोगों की निशानदेही पर रामपुर कारखाना के नौतन हथियागढ़ में नदी के किनारे से अवैध पटाखा का जखीरा बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सरगना समेत अन्य कारोबारी फरार बताए जा रहे हैं। महुआडीह थाना क्षेत्र के हेतिमपुर में महुआडीह थाने की पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इस बीच तेज गति से एक पिकअप आते हुए नजर आया। पुलिस टीम ने पिकअप को रोक लिया और तलाशी ली तो पिकअप से 9 बोरी पटाखा बरामद किया गया। पुलिस ने पिकअप में सवार कारोबारी विश्वजीत मद्वेशिया व विपिन मद्वेशिया निवासीगण कप्तानगंज कुशीनगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलि...