देवरिया, अगस्त 1 -- देवरिया, निज संवाददाता उत्तर प्रदेश के 56वें मुख्य सचिव का कार्यभार संभालने वाले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एसपी गोयल देवरिया में डीएम के रूप में तैनात रह चुके हैं। कार्यशैली व न्याय प्रिय अधिकारी को लोग आज भी याद करते हैं। जिले में उनका कार्यकाल 1 वर्ष 8 माह 5 दिन का था। जिले के लोग आज भी उनके कार्यकाल को याद करते हैं। एसपी गोयल ने देवरिया के 37वें जिलाधिकारी के रूप में 7 अगस्त 1996 को पदभार संभाला। वे 12 अप्रैल 1998 तक जिले में तैनात रहे। समाजसेवी जावेद अहमद का कहना है कि उनके कार्यकाल को कोई भुला नहीं पाएगा। बड़ी संवेदनशीलता से वे फरियादियों की बातों को सुनते थे। रेडक्रास सोसायटी के प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेंद्र शाही का कहना है कि उस समय वह काफी न्याय प्रिय जिलाधिकारी के रूप में रहे। अगर कोई फरियादी उनके पास आता तो उसकी समस्...