गोरखपुर, दिसम्बर 28 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के सेमरा बुजुर्ग गांव में शनिवार को एक अज्ञात युवक का राप्ती नदी में शव मिला था। उसकी पहचान 28 वर्षीय अरविंद यादव के रूप में हुई है। हल्का प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया की उक्त युवक देवरिया के थाना रुद्रपुर के डहरौली खुर्द गांव के अमरजीत यादव का 28 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार यादव था। वह 21 दिसंबर को अपने घर के बगल स्थित गोर्रा नदी में डूब गया था। हालांकि एनडीआरएफ टीम द्वारा खोजबीन की गई थी लेकिन युवक अरविंद यादव का शव नहीं मिला था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...