देवरिया, सितम्बर 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के गोरखपुर रोड पर ओवरब्रिज के नीचे बिना मानचित्र स्वीकृति के बने मजार के मामले में विनियमित क्षेत्र के नियत प्राधिकारी (एसडीएम सदर) के कोर्ट में गुरुवार को होने वाली सुनवाई एक बार फिर टल गई। एसडीएम के संबंधित न्यायालय में न बैठने के चलते इस पर सुनवाई नहीं हो पाई। अब 18 सितंबर को अगली तिथि निर्धारित की गई है। गोरखपुर रोड स्थित मजार के बिना मानचित्र के बनने की शिकायत पहले भी आती रही है। भाजपा नेता नवीन सिंह, श्रीनिवास मणि, मारकंडेय प्रसाद तिवारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजन यादव, अंबिकेश पांडेय समेत कई लोगों ने वर्ष 2019 में मजार के सरकारी भूमि पर बने होने, अतिक्रमण व बिना नक्शा के ही इसके बने होने की शिकायत तत्कालीन से की थी। तत्कालीन डीएम ने आरबीओ जेई, तहसीलदार, लोक निर्माण विभाग के अधिक...