देवरिया, दिसम्बर 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा छह में प्रवेश के लिए परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए जिले में आठ परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें 2914 परीक्षार्थी एक साथ परीक्षा देंगे। परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन व नवोदय प्रशासन ने तैयारी कर ली है। परीक्षा को लेकर गुरूवार को राजकीय इण्टर कालेज में ब्रीफिंग सेशन का आयोजन भी किया जाएगा। जवाहर नवोदय विद्यालय के छह में 80 सीटों पर प्रवेश के लिए जिले के विभिन्न विकास खण्डों के 2914 बच्चों ने आवेदन किया है। जिसमें 1367 छात्राएं व 1547 छात्र शामिल हैं। विद्यालय में प्रवेश के लिए 13 दिसंबर को परीक्षा का आयोजन जाना है। बच्चों की सुविधा को देखते हुए जिले में आठ परीक्षा केन्द्रों बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी...