मुजफ्फरपुर, जून 14 -- देवरियाकोठी, एसं। पारू थाने के रतवारा हरपुर से गुरुवार की रात करीब दस बजे देवरिया थाने के डुमरी परमानंदपुर गांव जा रही बरात को धरफरी चौक पर बदमाशों ने रोक लिया। विरोध करने पर हथियार से लैस बदमाशों ने मारपीट कर बरात को भगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे की गाड़ी को लड़की पक्ष के दरवाजे पर पहुंचा दिया। मामले को लेकर लड़की के भाई रुस्तम ने अरमान, पप्पू को नामजद और एक दर्जन अज्ञात को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया कि पारू थाने के रतवारा हरपुर गांव से गुरुवार रात करीब दस बजे 15 गाड़ियों से बरात आ रही थी। धरफरी हॉस्पीटल चौक पर अरमान अपने सहयोगियों के साथ हथियार के बल पर बरात को घेर लिया। गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर बरात को भगा दिया। सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने दूल्हे वाली गाड़ी को दरवाजे पर पहुंचाया। उ...