मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- देवरियाकोठी। थाना क्षेत्र के एक गांव से युवती का अपहरण कर लिया गया। मामले को लेकर युवती के पिता ने थाना में केस दर्ज कराया है। इसमें गांव के ही एक युवक को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया कि सात मार्च को पुत्री की शादी होनी थी, जिसकी तैयारी चल रही थी। थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग का है। युवती की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...